पिलानी संवाददाता: बाबूलाल घोघलिया
भावपूर्ण श्रद्धांजलि शत-शत नमन स्वर्गीय श्री मातुराम जी सैनी जो वरिष्ठ भाजपा नेता जिन्होंने पिलानी विधानसभा क्षेत्र से एम,पी का चुनाव भी लड़ा था और तीन दफे यह भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे हैं प्रदेश कार्य समिति के भी सदस्य रहे हैं और 1992 में 6 दिसंबर को पिलानी से कार सेवा में जो गए उनका नाम और विवरण आपके समक्ष पेश हैं ओमप्रकाश सैनी किशन लाल सैनी बलराम सैनी विद्याधर शर्मा पवन कुमार जांगिड़ मुकेश सैनी अध्यापक बजरंगलाल जी नायक दयानंद मिश्रा चिरंजी लाल शर्मा इन्होंने अपने आजीवन काल में भाजपा की सेवा की और हरिहर जय श्री राम आंदोलन में यह शामिल हुऐ पिलानी से गए सभी कार सेवकों ने बताया कि हम लखनऊ के बाद ट्रेन में हमारे सभी बैग चलती हुई ट्रेन में फेंक दिए और हमने हमारा रूप बदलकर एक-एक थैला ले लिया और थोक विक्रेता के रूप में हम अयोध्या पहुंचे का प्रयास जारी रहा अन्यथा हमें पुलिस ने कम से कम 25 दफा हमारी जांच हुई लेकिन हमारी जगह-जगह जांच हुई तगड़ी जांच थी लेकिन फिर वहां से किसिने बताया कि 20 से 25 किलोमीटर अयोध्या से दूर हैं फिर हम पैदल चले और जगदीश जगदीशपुर ग्राम में पहुंचने के बाद फिर वहां से अयोध्या पहुंचे ,बीच मे हमें बहुत से कारणो के कारण रूट भी बदलना पड़ा।