गाजियाबाद (प्रियंका शर्मा) : सामान्य निर्वाचन – लोकसभा २०२४ के अंतर्गत चुनाव कार्मिकों को सामान्य प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु ११० मास्टर ट्रेनर्स (सामान्य) का प्रशिक्षण दुर्गावती सभागार विकास भवन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण दो सत्रों में आयोजित किया गया १०:३० से १:३० और २:०० से ५:०० बजे।प्रशिक्षण कार्मिक प्रभारी अभिनव गोपाल जी आई.ए.एस. मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद के नेतृत्व में सुपर मास्टर प्रोफेसर श्रवण कुमार एवम प्रवक्ता सौरभ द्वारा प्रदान किया गया। ये सभी मास्टर ट्रेनर्स चुनाव में कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण देंगे ।उक्त प्रशिक्षण में सुपर मास्टर ट्रेनर्स एवम मास्टर ट्रेनर्स के साथ साथ पी एन दिक्षित, पवन कुमार भाटी, कार्मिक विभाग, राजकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य उपस्थित रहे। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कार्मिक प्रभारी अभिनव गोपाल जी आई.ए.एस. मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया कि वह कार्मिकों को सामान्य प्रशिक्षण के बारे मे सभी पहलू स्पष्ट करे और साथ साथ निष्पक्षता, कृत्यवनिष्ठता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रोत्साहित करे। यदि किसी को प्रशिक्षण के दौरान कही भी कोई शंका या परेशानी आए तो वो तत्काल सुपर मास्टर या उनसे संपर्क कर सकते है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में विगत वर्षो में हुए चुनाओ में दिए गए प्रशिक्षण की भी तारीफ की ।
110 मास्टर ट्रेनर्स (सामान्य) का प्रशिक्षण दुर्गावती सभागार विकास भवन में आयोजित किया गया
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
16
Feb