नोएडा (प्रियंका शर्मा) : राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में सेक्टर 70 आरडब्ल्यूए के सौजन्य से भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सुबह हवन और दोपहर में कीर्तन एवं भंडारा का आयोजन किया गया।
प्रभु श्री राम के इस कार्यक्रम के अवसर पर अध्यक्ष अमित चौहान,उपाध्यक्ष गौरव भाटी, नंबरदार उपाध्यक्ष अध्यक्ष ठाकुर बब्बन सिंह, महासचिव प्रमोद यादव, कोषाध्यक्ष कोच सतीश चंद्र, कंचन सह सचिव, मनोज शर्मा उप सचिव,संदीप गर्ग, प्रशांत त्यागी,अनिल शर्मा, मुन्नालाल एवं समस्त टीम ने संपूर्ण सहभागिता से कार्यक्रम को राममय बनाया।महिलाओ ने श्री राम जी के कीर्तन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पूरे कार्यक्रम को राम मय बना दिया। महिला टीम की सविता चौहान,नीलम चौहान, ममता,ज्योति नागर, सीमा, सुभद्रा, रेनू, आशा, राजकुमारी, अलका गीता,पुष्पा,पूजा,संगीता, गौरव भाटी परिवार (परिवार सहित) निर्मला, संगीता चौधरी,टीना चौहान,प्रीति मधु चौहान आदि सभी महिलाओं ने धूमधाम से राम लाल को भोग लगाया।अध्यक्ष अमित चौहान ने बताया कि शाम को 1100 दिए जलाये गए।समस्त सेक्टर वासीयों ने सपरिवार प्रभु श्री राम के कार्यक्रम में सहभागिता करी।