नजीबाबाद (नसीम उस्मानी) : नगर की एक धर्मशाला में महिला सेवा संगठन द्वारा हाथों में दीप लेकर भगवान श्री राम के भजनों का गुणगान किया गया। नजीबाबाद में महिला सेवा संगठन द्वारा श्री धर्मशाला में श्री राम जन्मभूमि के मंदिर में 500 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद भगवान राम की मूर्ति स्थापना के अवसर पर लोगों में जन-जन का उत्साह और उमंग का संचार हो रहा है इसमें महिला और पुरुष पूर्ण रूप से भगवान राम की मूर्ति स्थापना में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं और भारतवर्ष के लिए 22 तारीख का दिन बड़ा महत्व माना जा रहा है क्योंकि भगवान राम की मूर्ति स्थापना होनी है इस अवसर पर महिला सेवा संगठन की महिलाओं ने ढोलक किताब पर गीत भजन और लोकगीत गाकर मंत्र मुग्ध कर दिया संगठन की सभी महिलाओं ने अपने हाथों में दीप लेकर भगवान राम भजनों का गुणगान किया सभा में इस कार्यक्रम में ऊषा महेश्वरी स्नेह लता अनीता अग्रवाल अमिता अरोड़ा वर्षा अग्रवाल तनु दीपा संपत्ति किरण मेरा मालती हिंदू नरेश पुष्पा पाठक पूनम नेहा बबीता इस कार्यक्रम में उपस्थित रही।
महिला सेवा संगठन द्वारा हाथों में दीप लेकर भगवान श्री राम भजनों का गुणगान किया गया

16
Jan