बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी।
नगीना : तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने एक महिला लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने रिश्वत मांगने की शिकायत पर नगीना तहसील की महिला लेखपाल संध्या राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। तहसील समाधान दिवस में क्षेत्र के गांव रामपुरदास उर्फ पटपड़ा निवासी राज सिंह ने महिला लेखपाल संध्या राजपूत द्वारा एक मामले में रिपोर्ट लगाने के नाम पर 1500 रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत की इस पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला लेखपाल संध्या राजपूत को निलंबित कर दिया लेखपाल को निलंबित किये जाने की उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने भी पुष्टि की