नगीना (यासिर शम्सी) : नगर के मुहल्ला शेख सराय स्थित मदरसा नाबिनान नगीना में आयोजित दस्तारबंदी के इज्लास ए आम में मौजूद लोगों को हाफिज़ के मर्तबे के बारे में बताया। इस इज्लास दस्तार फजीलत का आयोजन मौलाना डॉ खलीक अहमद क़ासमी मोहतेमिम मदरसा की सदारत, और मौलाना हिफ्ज़ुर्रहमान उस्ताद हदीस मदरसा जामिया की निजामत में किया गया।इज्लास का अगाज़ मौलाना अब्दुल कादिर की तिलावतें कलामें पाक से हुई।हाफिज शाहवेज़ ने बारगाहे रिसालत में नाते का नज़राना पेश किया।मेहमाने खुसूसी मुफ्ती रियासत अली क़ासमी उस्ताद हदीस मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद अमरोहा ने अपने खुसूसी खिताब में क़ुरान की अजमत पर बोलते हुए कहा की क़ुरान हकीम खैर का सरचशमा हैं, क़ुरान हकीम इत्तिबा शरीयत पर ज़ोर देता है और इत्तीबा ख्वाहिश वा बिद्दत की मजम्मत करता है
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/uploads/2024/02/img-20240212-wa0016389413868619380475-1024x461.jpg)
मोसुफ ने कहा कि हज़रत उस्मान पूरी रात इबादत करते और एक रकात में पूरा क़ुरान खत्म कर लेते हैं, मुफ्ती नबील अहमद रशीदी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस साल पांच तलब अज़ीज़ फारिग हुए है , तीन कारी और दो हाफ़िज़ तजवीद के तलबा अजीज का इम्तिहान कारी हम्माद साहब उस्ताद शाही मुरादाबाद ने लिया, और मुफ्ती रियासत अली ने हिफ्ज से फारिग होने वाले तलबा अज़ीज़ का आखरी सबक सुना, और उनको दुआ से नवाजा, फारिग होने वाले तलबा में कारी समीर बिजनौरी, कारी आमिल बिजनौरी, कारी जुनैद बिजनौरी, हाफ़िज़ तोसीफ मुंबई, हाफ़िज़ मोहम्मद जावेद झारखंड, इस मौके तलबा अज़ीज़ ने तकरीर भी पैश की.कार्यक्रम में मुफ्ती मुनीस, सूफी शाहिद,मुफ्ती इलियास,मुफ्ती नबील अहमद रशीदी, मुफ्ती कफील मजाहरी, मौलाना वकील, हाफिज शकील, मौलाना अब्दुल कादिर, मौलाना रईस, मुफ्ती अजीम, मौलाना वारिस, मुफ़्ती अबरार अहमद,अलीमुद्दीन, मुफ़्ती उस्मान,कारी दानिश,शेख़ नगीनवी व परवेज़ पाशी
आदि की मौजूदगी रही।