बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
बिजनौर : पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा ज़िले भर में अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज नूरपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने पुलिस टीम के साथ धामपुर चौराहे पर चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा रेत से भरा हुआ डम्पर यू०के०-18-सी०ए०-7907 को रोक गया। पुलिस द्वारा जब डम्पर चालक से डम्पर में लोड रेत को उतारने का स्थान पूछा गया तो उसने डम्पर में लोड रेत को चाँदपुर में उतरने की बात कही जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी व खनन के कागज़ात मांगे तो कागज़ात में रामपुर से सहारनपुर स्थान अंकित था जिसको देख पुलिस को प्रतीत हुआ कि रेत को अवैध तरीके से खनन कर परिवहन कर के ले जाया जा रहा है इस कारण ही डम्पर को पुलिस द्वारा कब्ज़े में लेकर थाना नूरपुर पर दाख़िल किया गया। पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में खनन विभाग एंव परिवहन विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।