बिजनौर : रंगो के पर्व होली पर पत्रकारो ने भी जमकर होली खेली पत्रकारों ने होली खेलने के साथ हि कहां की यह त्योहार एक भाईचारे का त्यौहार है इसको सभी हंसी-खुशी मिलजुल कर बनाएं और आपसी भाईचारा बनाए रखें साथ ही पत्रकारों का कहना है। इस त्यौहार पर किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन न करें और अपने परिवार वालों व मिलने जुलने वालों के साथ इस त्योहार को भाईचारे के साथ बनाए ये एक भाईचारे का त्यौहार है इसको सभी मिलजुलकर मनाये और आपसी भाईचारा बनाये रखे इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रवन खन्ना (दैनिक जागरण) कमल कुमार (दैनिक जागरण) पत्रकार अतुल शर्मा उर्फ मिंटू (चिंगारी)शैली कुमार, पत्रकार हर्षित अग्रवाल, अरुण कुमार जागरण,अजीत कुमार,आदि वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।
रंगो के पर्व होली पर पत्रकारो ने भी जमकर खेली होली
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
24
Mar