नगीना (यासिर शम्सी) : पुलिस ने गुम लैपटॉप को बरामद कर लैब स्वामी को सौंप कर जनता में अपनी ज़िम्मेदारी की एक छाप छोड़ी।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला लाल सराय में लक्ष्य पैथोलॉजी लैब स्वामी ने बीते 02,12,23 को थाना नगीना में तहरीर देकर बताया था कि उसकी पैथोलॉजी लैब से उसका एक लैपटॉप कही गुम हो गया है।पुलिस ने पैथोलॉजी लैब स्वामी से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए कड़ाई से लैपटॉप की तलाश शुरू कर गुम हुए लैपटॉप को बरामद कर लैब स्वामी को सौंपा।अपने गुम हुए लैपटॉप को पाकर लैब स्वामी ने दिल की गहरायो से नगीना पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया।बरामद लैपटॉप को नवागत थाना प्रभारी सुनील कुमार, उपनरिक्षक चंद्रवीर व कॉस्टेबल प्रदीप ने सौंपा।
नवागत इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने गुम लैपटॉप को बरामद कर लैब स्वामी को सौंपा
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
01
Jan