(उत्पल सेनगुप्ता)
बिलासपुर। शहर के रामा मैग्नेटो मॉल के सामने पप्पू यादव के कब्ज वाली जमीन पर पूर्व में सरकारी जमीन होने एवं बाद में सरकारी जमीन को गैर कानूनी तरीके से निजी बना देना एवं 8 फीट के निस्तार रास्ते की जगह घर बनाए जाने एवं खसरा नंबर को गैर कानूनी तरीके से दूसरी जगह पर बिठा देने की कथित गड़बड़ियों से जुड़ी खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन में इस मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित जमीन पर नए सिरे से सीमांकन करने की बात कही है।
हिंदी टाइम्स न्यूज़ इस विषय से संबंधित खबरें प्रकाशित की थी, जिसे संज्ञान में लेकर नगर निगम प्रशासन ने रविवार को एक जांच दल संबंधित जमीन पर भेजा था। दिनभर हुई पूछताछ के बाद नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच करने के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया जाएगा। रविवार को जांच में किस तरह की गड़बड़ियां सामने आई इस सवाल पर निगम अधिकारी ने कहा की प्रथम दृष्टया आशंका लग रही है, इसीलिए एक विशेष जांच दल बनाकर इस पूरे मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। बीते दिनों हमारे चैनल में खबरें प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया अलग-अलग कड़ियों में हमने इस विषय से जुड़े कई बिंदुओं पर सवाल खड़े किए और जांच की मांग की थी। बता दें कि अपनी खबर के माध्यम से हम यह बताया था कि आसपास के लोगों एवं जमीन के जानकारी में चैनल को यह बात बताई थी की पप्पू यादव की कब्जे वाली संबंधित जमीन में सरकारी भूमि को गैर कानूनी तरीके से विलोपित कर उसे निजी भूमि बनाने के कई संकेत नजर आते हैं एक खसरा नंबर के टुकड़ों को अलग-अलग जगह बैठा दिए जाने एवं निस्तारी रास्ते को कब्जा कर उसकी जगह घर दर्शा देने के भी कुछ संकेत मिलते हैं इन सभी बिंदुओं पर जांच करने एवं जांच के बाद यदि गड़बड़ियां सामने आती हैं तो कार्रवाई करने की मांग को लेकर चैनल ने खबरें प्रकाशित की थी। जिस पर निगम आयुक्त, कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को सीमांकन करने कहा जिस पर तहसीलदार मुकेश देवांगन ने आज पप्पू यादव की जमीन पर सीमांकन के आदेश जारी कर दिए।
आदेश के बाद पटवारी, आरआई और निगम की टीम मौके पर जाकर दस्तावेज इकट्ठा किए और आगे टीम गठित कर सीमांकन की बात कही।