हनुमान सेना के तत्वाधान में अयोध्या प्रारंभ हुई रथ यात्रा पहुँची नजीबाबाद

नजीबाबाद संवाददाता, नसीम उस्मानी

बिजनौर : लंबे संघर्ष के फल स्वरुप भव्य राम मंदिर का निर्माण और मूल गर्भ ग्रह में रामलला के पुनः विराजमान के ऐतिहासिक अवसर से पूर्व हनुमान सेना के तत्वाधान में अयोध्या से दिनांक 10 नवंबर 2023 से प्रारंभ हुई रथ यात्रा आज बुधवार की शाम को नजीबाबाद पहुंची। रथ यात्रा संचालकों ने बताया यह रथ यात्रा देश के प्रमुख शहरों से गुजरेगी तथा 75 प्रमुख तीर्थ स्थलों से रज तथा तीर्थी का पवित्र जल एकत्र करेगी। रथ यात्रा 14 जनवरी 2024 को अयोध्या पहुंचकर ही संपन्न होगी। रथ यात्रा का प्रमुख उद्देश्य भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्श एवं स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के भगवान श्री रामचंद्र जी के प्रति कहे गए अमृत वचनों को अधिक से अधिक जनमानस तक पहुंचना है। यात्रा के दौरान सुंदरकांड का पाठ चल रहा था। तथा हनुमान सेवा ट्रस्ट द्वारा सनातन धर्म प्रेमियों को मुफ्त में हनुमान चालीसा पुस्तक का वितरण भी किया गया। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष एवं महाकाल भक्त मंडल के संस्थापक अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने रथ के नगर के कृष्ण टॉकीज चौराहे पर पहुंचने पर नमन किया। उन्होंने कहा हनुमान सेना द्वारा बहुत ही भव्य एवं सुंदर रथ बनाया गया है जिसकी भव्यता देखते ही बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *