नगीना देहात (यासिर शम्सी) : थाने का चार्ज संभालते ही थाना प्रभारी हंबीर सिंह पुलिस स्टाफ सहित थाना क्षेत्रों के ग्राम वासियों को जन चौपाल के माध्यम से लगातार कर रहे जागुरूक।रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव हरगनपुर में थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ ने जन चौपाल का आयोजन कर ग्राम वासियों से गांव की मूलभूत समस्याओं के समाधान पर चर्चा कर उपस्थित लोगों से गांव में पशु आदि चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा, जिससे समय रहते हर एक संग्धिथ दिखने वाले व्यक्ति की गतिविधियों को कैमरों के माध्यम से रिकॉर्ड किया जा सके।इस दौरान थाना प्रभारी ने गांव वासियों को अपराध की रोकथाम व यातायात नियमों का पालन करने व साइबर अपराध से बचाव आदि जैसी घटनाओं तथा महिला सुरक्षा आदि के संबंध में भी लोगो को जागरूक करते हुए उपस्थित गांव वासियों से स्थानीय पुलिस को सहयोग करने को कहा।
थाना प्रभारी हंबीर सिंह लगातार जन चौपाल के माध्यम से क्षेत्रवासियों को कर रहे जागरूक
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
18
Dec