नगीना (यासिर शम्सी) : मुफ्ती उवैस अकरम इमाम व खतीब जमा मस्जिद नगीना ने अल्फा ट्रैवल्स दफ़्तर का इफ्तिताह करने बाद जानकारी देते हुए कहा की हम ने ये काम शुरू किया है, और उमराह पर जाने वाले हज़रात की दीनी रहनुमाई के साथ साथ उमराह के अरकान की सही रहनुमाई उलैमा किराम की मौजूदगी में अदा कराई जायेगी, और साथ अच्छी रिहाईश, और हरामैन शरीफैन से क़रीब दी जायेगी, खाना, नाश्ता का अच्छा मुनासिब नज़्म रहेगा, और उमराह की फजीलत को ज़िक्र करते हुए कहा की रसूल पाक ने इरशाद फ़रमाया: पै दरपे हज उमराह किया करो: बेशक ये दोनों ( यानी हज उमराह) फक्र और गुनाहों को इस तरह दूर कर देते है जिस तरह भट्टी लोहे और सोने व चांदी के मैल कुचेल को दूर कर देते है।इस मौके पर मुफ्ती नबील अहमद रशीदी, मुफ्ती इलियास, मौलाना निसार, मुहम्मद उमर,तनवीर, कारी इफ्तिखार, मुफ्ती कफील, मौलाना इरशाद, नफीस,व डॉ जहीर,आदि की मौजूदगी रही।
हज की तरह उमराह भी गुनाहों की माफ़ी का बड़ा ज़रिया हैं मुफ्ती उवैस अकरम क़ासमी
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
02
Jan