बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : थाना क्षेत्र के ग्राम घनसूरपुर अमरौली में दीपावली बीत जाने के बाद पटाखे छोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी और मारपीट के बाद दर्ज किए गये दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमे में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। ग्राम घनसूरपुर अमरौली के दो पक्षों में आपस में हुई मारपीट व जान से मारने की धमकी के मुकदमे दर्ज हुए थे। उक्त मुकदमे में वांछित आरोपी अमरजीत उर्फ जॉनी, दिनेश उर्फ कन्हैया को उपनिरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार,व होमगार्ड छत्रपाल के सहयोग से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जबकि दर्ज मुकदमे में वांछित शेष आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।