गौतमबुद्धनगर (प्रियंका शर्मा)
मतदाता जागरूकता अभियान की श्रृंखला में “करें योग रहें निरोग डालने जाये अवश्य वोट” कार्यक्रम प्रातः 08:00 बजे समसारा द वर्ल्ड अकादमी में योग के माध्यम से छात्र छात्राओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। बच्चों के द्वारा योगाभ्यास का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया एवं स्वस्थ रह अपने मताधिकार का प्रयोग करने का सन्देश दिया गया। इस अवसर पर स्वीप कर्डिनेटर डॉ शालिनी सिंह, वंदना यादव, गीता भाटी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टन प्रवीण रॉय, योग प्रशिक्षक ज्योति कुलश्रेष्ठ एवं गौरव शर्मा, प्रदीप वर्मा, शिप्रा गर्ग, राजवीर आदि विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
करें योग रहें निरोग, डालने जायें अवश्य वोट : गीता भाटी
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
26
Nov