बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : एक गूंगी महिला उस समय झुलस गई जब वह गैस सिलेंडर पर पानी गर्म कर रही थी। उसी समय सिलेंडर ने आग पकड़ ली। महिला लगभग 25 प्रतिशत झुलस गई है। परिजन घटना के तुरन्त बाद घायल को उसके सीएचसी लाये। मौहल्ला क्षत्रिय नगर निवासी भोपाल सिंह की 40 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी सोमवार की सुबह रसोई घर में गैस चूल्हे पर पानी गर्म कर रही थी तभी गैस लीक होने से अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई।बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर को रसोई से बाहर निकालने के प्रयास में लक्ष्मी देवी गंभीर रुप से झुलस गई। परिजनों ने झुलसी महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बताया जाता है कि लक्ष्मी देवी गूंगी होते हुए चाँट का ठेला लगा कर अपने परिवार की गुजर बसर करती है। चिकित्सा प्रभारी डॉ नवीन ने बताया कि लक्ष्मी देवी लगभग 25 प्रतिशत झुलस चुकी है लेकिन गम्भीर स्थिति नही होने के कारण उनको रैफर नही किया गया है।