भूबनेश्वर (समीर रंजन नायक) : पांच गांजा व्यापारी साथ गांजा जब्त करने की खबर मिली है. बालूगांब आर पी एफ प्रभाबी जीतेन्द्र मौर्या के सूचना के अनुसार के मुताबिक, खुर्दा जिला अंतर्गत बालुगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर छापा मर के पांच गांजा व्यापारी को गिरफ्तार किया गया. इन आरपी मे एक गंजम जिले के खोलीकोट इलाके के राजेश प्रधान और अन्य तमिलनाडु सलेम जिले के न दकुमार आर, लेगेश्वरन चंद्र शेखरन, विश्वमणिकंद, प्रशांत एम है। इन लोगो के पास से 22kg 500gm गांजा बरामत किया गया है। बरामद किये गये गांजे की अनुमानित कीमत 2लाख 25हजार रुपये है। सभी आरोपी को कोट मे पेश किया गया है।
गांजा के पांच व्यापारी गिरफ्तार
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
13
Jan