बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
कोतवाली देहात : लगभग एक माह पूर्व नशा सुंघाकर चोरी की गई ईरिक्शा के संबंध में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 313/2023 धारा 328/379 भारतीय दंड विधान के तहत पंजीकृत किया गया था जिसमें 17, 11,2023 को शहाबुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन निवासी मोहल्ला लालसराय निकट स्टेट बैंक नगीना के प्रार्थना पत्र में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नशीला पदार्थ मिली हुई कोल्ड्रिंक पिलाकर उसकी ईरिक्शा चोरी कर ले गए थे जिसके सम्बंध में थाना कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस विवेचना में दिलबहार उर्फ दिल्लू पुत्र मोहम्मद राशिद उर्फ फकीरा निवासी नयागांव थाना कांठ जनपद मुरादाबाद व आबिद पुत्र अली हसन निवासी बैरमनगर थाना नहटौर साबिर पुत्र स्वय:जफर खान निवासी मोहल्ला मौलवियांन थाना नहटौर नायाब पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम सुजातपुर टीकर थाना नूरपुर व सलमान पुत्र असलम निवासी ग्राम कुंडा खुर्द थाना नूरपुर के नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने दबिश देकर पांचो को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच अदद ईरिक्शा दो अदद मोटरसाइकिल दो अदद मोबाइल नशीली गोलियों का एक पत्ता व चार चाकू बरामद किए। पकड़े गए पांचो व्यक्तियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं व उन्होंने कई स्थानों पर हुई वारदातो में अपना हाथ होना कबूल किया। पुलिस ने सभी पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।