भुवनेश्वर (समीर रंजन नायक): मुख्यमंत्री पटनायक ने आज बच्चों के बीच भारी खुशी के बीच 5 टी स्कूल रूपांतरण अभियान के चौथे चरण का शुभारंभ किया। इस चरण के पहले दिन,मुख्यमंत्री ने 5 जिलों में 389 स्कूलों का उद्घाटन किया: गंजम, झारसुगुड़ा, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और बारगढ़ जिले। इसमें गंजाम जिले में 149 स्कूल, झारसुगुड़ा में 11, जगतसिंहपुर में 57, केंद्रपाड़ा में 112 और बारगढ़ में 60 हाई स्कूल शामिल हैं। चौथे चरण में कुल 1794 विद्यालयों का निर्माण किया जायेगा. गौरतलब है कि राज्य के 6,883 स्कूलों का पहले ही तीन चरणों में निर्माण किआ जा चुका है.चौथे चरण के पूरा होने के बाद राज्य में कुल 8677 स्कूल निर्माण किआ जायेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पटनायक ने संबंधित जिले के विधायकों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन समिति, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
5 टी स्कूल के चौथे चरण की शुरूआत

12
Jan