नजीबाबाद (नसीम उस्मानी): बस स्टैण्ड पर स्लैप टूटे जाने के स्थान पर लोहे के एंगल से बेरिकेटिंग कर दी गई है जिससे आमजन ने राहत की सांस ली है। नजीबाबाद में बिजनौर डिपो की बस जहां पर खड़ी होती है उसके पास मौजूद पुलिया के पास स्लैब के टूटे जाने से आमजन को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और पैसेंजरों के समक्ष कभी भी नाले में गिरने का हर समय खतरा बना रहता था इसी खतरे को देखते हुए आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में नगर पालिका परिषद तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को भी अवगत कराया था और टूटे स्थान को सही कराए जाने की मांग की थी ताकि आम पैसेंजर सुरक्षित रह सके जिस पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने शिकायत को नगर पालिका से संबंधित बताते हुए एक पत्र अधिशासी अधिकारी को लिखा शिकायत पर कार्यवाही करते हुए नगर पालिका परिषद ने बुधवार को उक्त जगह पर लोहे के एंगल से बैरिकेटिंग कर दी जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। आरटीआई कार्यकर्ता ने उक्त कार्य के लिए नगर पालिका का आभार व्यक्त किया है।
सुरक्षा की दृष्टि से नगर पालिका ने एंगिल लगवाई , हो रही थी पैसेंजरो को परेशानी
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
11
Jan