फ्लाई ओवर ब्रिज की विद्युत सामग्री जनप्रतिनिधि को सौंपने का मामला, विभाग ने कारण बताओं नोटिस जारी किया

नजीबाबाद (नसीम उस्मानी) : रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर ब्रिज की विद्युत सामग्री एक जनप्रतिनिधि को सौंपे जाने के मामले में विभाग ने संबंधित अवर अभियंता को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। उत्तर प्रदेश सेतू निगम द्वारा रायपुर मार्ग स्थित गढ़मालपुर में करोड़ो रुपए की लागत से रेलवे क्रॉसिंग संख्या 480 पर बने फ्लाईओवर ब्रिज की विद्युत सामग्री को तत्कालीन ग्राम प्रधान को सुपुर्द कर दिया गया था जिसकी शिकायत आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने यह कहते हुए शासन को थी कि शासनादेश के हिसाब से सरकारी विद्युत सामग्री ग्राम पंचायत के सचिव या ब्लॉक स्तर पर सौंपी जानी चाहिए थी परंतु शासनादेश का उल्लंघन किया गया। शिकायत का निस्तारण करते हुए यूपी सेतु निगम के महाप्रबंधक संदीप गुप्ता और यांत्रिक इकाई के प्रबंधक ए के सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्ष 2017 में यांत्रिक विभाग के अवर अभियंता शिवकुमार द्वारा तत्कालीन ग्राम प्रधान को फ्लाईओवर पर लगी विद्युत सामग्री सुपुर्द कर दी गई थी इस संबंध में अवर अभियंता को कारण बताओं नोटिस जारी कर विभाग के मुख्यालय को सूचित कर दिया गया है।
इसके अलावा फ्लाई ओवर ब्रिज पर लगी विद्युत व्यवस्था ठप होने तथा कम विद्युत सामग्री लगाने की जांच की मांग की गई थी। बॉक्स रायपुर मार्ग स्थित गढ़मलपुर फ्लाईओवर पर 72 वॉट की 23 लाइटें और 23 विद्युत पोल मिले थे। जबकि वर्ष 2018 में उत्तर की प्रदेश सेतु निगम की ओर से फ्लाईओवर पर 33 स्टील पोल, 33 ब्रैकिट और ब्रैकिट में 250 वॉट की 33 लाइटें लगवाई गईं थी। वर्तमान में फ्लाईओवर पर अंधेरा पसरा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *