संवाददाता – यासिर शम्सी
नगीना : भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में गन्ना मूल्य 450 रुपए घोषित करने तथा गन्ना सेंटरो पर हो रही घटतोली को खत्म करने की मांग की गई। शुक्रवार की दोपहर गन्ना समिति में आयोजित भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित न करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए शीघ्र 450 रुपए कुंतल गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग सहित एक मांग पत्र नायब तहसीलदार बढ़ापुर अजब सिंह राणा को सोपा । मांग पत्र में कहा गया है कि जंगलों में घूम रहे आवारा पशुओं व गुलदार से किसानों की रक्षा की जाए, तहसील में चल रहे भ्रष्टाचार को तुरंत समाप्त किया जाए। तथा बिजली विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को भी समाप्त किया जाए। ज्ञापन में कहां का है गया है कि यदि यूनियन की समस्याओं पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया तो किसान यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी मासिक पंचायत के अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने व संचालन राम सिंह ने किया बैठक में सुरपाल सिंह महासचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ब्लॉक अध्यक्ष बलजीत सिंह, महेंद्र सिंह, पुखराज सिंह, महेश सिंह, अर्जुन चौहान, महेश चौहान, वीरेंद्र सिंह, वजहुल कमर, इब्राहिम प्रधान हरपाल सिंह रविंद्र सिंह, इमरान, ओम प्रकाश, भूदेव उपस्थित रहे।