झुंझुनूं (सुरेश सैनी): 11 जनवरी । जिले के विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं एवं शिकायतों के निवारण के लिए गुरुवार को एवीवीएनएल के झुंझुनू कार्यालय में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में विद्युत सप्लाई, विद्युत कनेक्शन, विद्युत मीटर, विद्युत बिल में त्रुटि सुधार, विद्युत ट्रांसफॉर्मर व लाईन, गलत वीसीआर, कर्मचारी द्वारा आमजन के साथ दुर्व्यहार इत्यादि से संबंधी कल 23 शिकायतें प्राप्त हुई। शिकायतों की जनसुनवाई के दौरान संभागीय मुख्य अभियंता एन.एस. गढ़वाल ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए एवं पालना रिपोर्ट तीन दिवस में प्रस्तुत करने के आदेश दिए । जनसुनवाई के दौरान वरिष्ठ लेखाधिकारी डॉ. योगेन्द्र शर्मा, प्रावैधिक सहायक वी.पी. लालपुरीया , अधिशाषी अभियंता मुमताज अली, लेखाधिकारी शेरसिंह मान, सहायक अभियंता राकेश, विजय उपस्थित रहें।
विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
11
Jan