बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना देहात : रावलहेड़ी फाटक पर हुई एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार आकाश कुमार पुत्र नौबाहर सिंह निवासी गोवर्धनपुर उर्फ नाबका तहसील धामपुर ने थाना नगीना देहात में एक तहरीर देकर बताया कि उसके पिता नौबहार सिंह पुत्र कन्हैया सिंह जोकि द्वारिकेश शुगर मिल अफजलगढ़ में 10 वर्षों से नौकरी करते हैं। द्वारिकेश शुगर मिल में 10 वर्ष पूर्ण होने पर इस उपलक्ष में प्रबंधन द्वारा उनको सम्मानित होने के लिए दिनांक 24 नवंबर 2023 को द्वारिकेश शुगर मिल अफजलगढ़ से आरआर मुरारका पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सम्मानित किया जाना था। जिसके लिए वह बाइक द्वारा जिसका नंबर यूपी 20 एपी 9718 है से व जा रहे थे जब व अपनी बाइक से रावलहेड़ी फाटक के निकट पहुंचे कि तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।