नगीना (यासिर शम्सी) : डीआरएम मुरादाबाद ने नगीना रेल्वे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर संबंधित को अवश्यक दिशा निर्देश दिए।नगीना रेल्वे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के अंतर्गत चल रहे स्टेशन निर्माण कार्य का जायज़ा लेने बुधवार की दोपहर रेल्वे मुरादाबाद डीआरएम राजकुमार सिंह स्पेशल ट्रेन से रेल्वे विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ नगीना रेलवे स्टेशन पहुंच कर अमृत भारत योजना के अंतर्गत नगीना रेल्वे स्टेशन का नव निर्माण व सौन्दर्यकरण के कार्य का जायज़ा लिया।इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने के कार्य का भी बारीकी से निरीक्षण किया। डीआरएम ने अपने दौरे के दौरान प्लेटफॉर्म सहित सम्पूर्ण स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को दिशा निर्देश देकर स्पेशल ट्रेन में सवार होकर नजीबाबाद के लिए प्रस्थान कर गए।
डी.आर.एम. ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
03
Jan