किरतपुर (शरीफ मलिक) : साई ताइक्वांडो एकेडमी पर बेल्ट व सर्टिफिकेट वितरण का आयोजन किया गया जिसमे मुख अतिथि के रूप में चेयरमैन बहुउद्ददेश्य सहकारी समिति बी. पैक्स लि० बसी किरतपुर डा प्रतीक चौधरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार अमित अग्रवाल रहे। आयोजन में बेल्ट जीतने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा बेल्ट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जिसमे रियांशजैन, गीतांजलि, अंश, आरव, अबीर अग्रवाल, सोहम, तरुण, ऋतिक, तपसी, गर्विता, आयांश, धृति, त्रिशा, मानविक, रिद्धम, अक्षत वर्मा, विहान, मानव, पर्व, अक्षत, पाखी, लक्षियां ने येलो बेल्ट, प्रतीक, आध्या ने ग्रीन बेल्ट, हितांशि को ब्लू बेल्ट व ओविय पाराशर को रेड बेल्ट व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी व बच्चो की इस सफलता का पूरा श्रेय ताइक्वांडो कोच हिमांशु भारती को दिया। इस मौके पर एलडीआर स्कूल प्रबंधक अनिरुद्ध गोयल व ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिजनौर के सचिव अंकुर चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी। इस मौके पर वैभव, रोहित,नदीम,पारुल भारती आदि मौजूद रहे।
डा० प्रतीक ने ताइक्वांडो खिलाड़ियों को किया सम्मानित
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
25
Dec