जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित।

झुंझुनूं (सुरेश सैनी): 12 जनवरी। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को जिला परिषद् सभागार में सांसद नरेंद्र खीचड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद नरेंद्र खीचड़ ने कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करावें। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है और सभी अधिकारी जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग कर इन योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करे ।उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार की सभी योजनाओं के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की और उनमें शीघ्रातिशीघ्र लक्ष्यानुरूप प्रगति प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में जिले के सम्बन्ध में सड़क, पानी, बिजली एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों में अब तक हुए कार्यो की समीक्षा की गई साथ ही विभिन्न स्तर पर लम्बित कार्यो के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। बैठक में जलजीवन मिशन के तहत जारी कनेक्शन सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई । बैठक में जिला कलेक्टर चिनमयी गोपाल ने सम्बन्धित अधिकारियों को जमीनी स्तर पर मॉनेटरिंग करते हुए आमजन को अधिक से अधिक राहत दिलवाने की बात कही। वहीं उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकतम प्रचार-प्रसार कर आमजन तक पहुंचाने की बात कही। इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने बैठक के संबंध में बिंदुओ का एजेंडावार विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। जिसके संबंध में जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *