आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण

नगीना (उसमान अली) : शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र लाल सराय नगीना में अति कुपोषित बच्चों के साथ गर्भवती व धात्री महिलाओं को टेक होम राशन तहत टीएचआर का वितरण 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को किया गया। बच्चे यह सब पाकर बहुत ही प्रसन्न दिखाई दिए। वहीं इसी क्रम में 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों, वह गर्भवती महिलाओं को एवं कुपोषित बच्चों को सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री हेमलता व सहायिका प्रशंसा ने बताया कि आईसीडीएस तहत आज आंगनबाड़ी केंद्र में लाभुकों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया। गर्भवती व धात्री महिलाओं को सूखा राशन जिसमें चने की दाल, दलिया, रिफाइंड, तेल का वितरण किया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र लाल सराय नगीना द्वारा 96 बच्चों, व 30 गर्भवती व धात्री महिलाओं को सूखा राशन का वितरण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *