बिजनौर (मौहम्मद हाशिम) : आपसी विवाद के चलते युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। प्राप्त समाचार के अनुसार मृतक आशु के मित्र ने उसको कॉल के माध्यम से बिजनौर आई.टी.आई के पास बुलाया था जहाँ आलोक राठी व बब्ली अपने अन्य साथियों के साथ पहुँचा और दोनो पक्षो के बीच गाली गलौज हो हुई। दोनो पक्षो के बीच बात इतनी बढ़ गई कि दूसरे पक्ष ने गोली चला दी इस घटना में आशु के सर में गोली लग वहीं आशु को उपचार के लिये बिजनौर अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल थाना कोतवाली नगर पुलिस आशु के हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
गाली गलौज के चलते बढ़ा विवाद, एक युवक की गोली लगने से हुई मृत्यु
14
Dec