काशी /गाजियाबाद (प्रियंका शर्मा) : पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर जी के साथ युवा भाजपा नेता व निदेशक श्री राम गौरव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गाजियाबाद सौरभ यादव व वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित अशोक भारतीय ने अपनी टीम सहित बनारस मे स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर, ज्ञानवापी मस्जिद (मंदिर), संकट मोचक मंदिर जाकर बाबा जाकर बाबा का आशीर्वाद लिया तथा एनडीए की जीत की कामना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए भारी मतों से जीतने की कामना की।
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240523-wa00076291800421603851476-1024x768.jpg)
इस दौरान दर्शन करने वालो में पूनम तिवारी, संजय तिवारी, राम प्यारे यादव, इंजीनियर अशोक यादव, घनश्याम यादव, स्वराज यादव, उमेश विश्वकर्मा, भानु यादव, पंकज यादव, अजय यादव, सुदामा यादव, तारकेश्वर यादव, रामप्रवेश यादव, मुसाफिर यादव, कुंवर पहलवान, शोभनाथ मौर्य, शिवांशु यदुवंश, धर्मेंद्र यादव, अभिषेक यादव, रंजीत यादव, अभिनंदन यादव, गोपी पहलवान आदि रहे।