सभासद रोहित के सौजन्य से क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ प्रारंभ।

भाजपा नेता रोशन लाल व कुणाल मल्होत्रा ने फीता कटकर किया उद्घाटन

नगीना (यासिर शम्सी) : वार्ड सभासद रोहित विश्नोई के सौजन्य से हुआ एक सप्ताह तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन।नगर के मोहल्ला विश्नोई सराय में शाहजटा मैदान में शुक्रवार की दोपहर युवा भाजपा नेता वार्ड नंबर 5 के सभासद और समाज सेवी राजकुमार राजू विश्नोई के सौजन्य से एक सप्ताह तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा नेता रोशन लाल और युवा पंजाबी समाज के जिलाध्यक्ष कुणाल मल्होत्रा ने मुख्य अतिथि के रूप मे फीता कटकर व एक एक शॉर्ट बॉल खेलकर खिलाड़ियों हौसला बढ़ा कर उद्घाटन किया। जहां पहला मैच रायपुर क्रिकेट क्लब व फतेहपुर की इंडियन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।क्रिकेट टूर्नामेंट का संचालन हर्ष विश्नोई और रचित कुमार के द्वारा किया गया।इस दौरान क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी से इस्ताखार, नितिन ,इरफ़ान,विकास ,राजन राहुल राज, मौजूद रहे वही दो टीमों के बीच खेले जा रहे मैच की अंपायरी नूर मोहम्मद,मोहम्मद अली,बालेश विश्नोई,ने की।इस मौके पर युवा सभासद रोहित विश्नोई,भाजपा नेता रोशन लाल,राजकुमार राजू विश्नोई,युवा पंजाबी समाज के जिलाध्यक्ष कुणाल मल्होत्रा,सभासद नूर,आदि के साथ क्रिकेट देखने वाले सैकड़ों लोगों की भीड़ खेल मैदान में मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *