नजीबाबाद : एमडीएस इंटर कॉलेज नजीबाबाद में शिक्षकों की दो टीमों के बीच कॉलेज के मैदान पर ही एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें एक टीम के कप्तान संजीव राणा जी रहे और दूसरी टीम के कप्तान देव कुमार त्यागी जी रहे टोस अनूप सिंह जी ने किया और संजीव राणा जी की टीम ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया देव कुमार त्यागी जी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए बहुत अच्छा स्कोर किया और 176 रन बनाए इसके ठीक 30 मिनट बाद मैच फिर शुरू हुआ और संजीव राणा जी की टीम ने बैटिंग शुरू की अंतिम ओवर तक कांटे का मुकाबला रहा और अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर संजीव राणा जी की टीम विजय घोषित हुई इनकी टीम ने 177 रन बनाए खिलाड़ी रवि कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इन्होंने विजेता टीम के रनो में 57 रनों का अहम योगदान दिया दोनों ही टीम का खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा खेल दिखाया। प्रधानाचार्य अनुपम माहेश्वरी जी सहित पूरा विद्यालय स्टाफ पूरे मैच के दौरान उपस्थित रहा और बच्चों ने भी इस मैच का आनंद लिया प्रधानाचार्य ने सभी को इस अच्छे मैच के लिए धन्यवाद दिया और विजेता टीम के कप्तान संजीव राणा जी और उनकी टीम के खिलाड़ियों को विजेता की ट्रॉफी दी गई। उपविजेता रही टीम के कप्तान श्री देव कुमार त्यागी जी और उनकी टीम के सदस्यों को भी एक ट्रॉफी प्रदान की गई।
शिक्षकों की दो टीमों के बीच खेला गया क्रिकेट मैच
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
16
Dec