नगीना (यासिर शम्सी) : शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर मात्र 37 शिकायतें दर्ज की गई।जिनमें से 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।तहसील परिसर के सभागार में एसपी देहात रामअर्ज़ की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण सामाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस मौके पर एसपी देहात रामअर्ज़ ने कहा कि किसी की कोई भी समस्या हो प्रशासन सदैव उसकों हल करने लिए चौबीस घंटे तत्पर है।आपको किसी भी स्थिति के आने पर प्रशासन को अवगत कराना है।जिससे आपकी समस्या का समय रहते सामाधान किया जा सके।इस मौके पर एसडीएम शेलेन्द्र कुमार,सीओ देश दीपक सिंह,तहसीलदार सन्तोष कुमार, नायब तहसीलदार फैसल क़मर,एसडीओ विधुत रामकेश सिंह,बीडीओ ऋषिपाल सिंह कोतवाली,पूर्ति निरीक्षक विनीत कुमार,व नगर पालिका परिषद नगीना के कर्मचारियों के साथ साथ सर्किल के चारो थानों के प्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रही।
एसपी देहात की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस 37 शिक़ायत आई 04 का हुआ निस्तारण
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
06
Jan