बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : पालिका के सभागार में अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छ जन जागृति दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सक्सेना ने अपने समस्त स्टाफ व वार्ड सभासदों से नगर को स्वच्छ रखने के लिए नगर वासियों को जागरूक करने के लिए कहा। स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के नेतृत्व में वार्ड की स्वच्छता के उद्देश्य से स्वच्छता जन जागृति दिवस राज पूर्वाद्ध बजे अपने निर्धारित समय के अनुसार पालिका के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पालिका के अधिशासी अधि कारी संदीप कुमार सक्सेना, सफाई निरीक्षक धीरज राय वर्मा, वरिष्ठ लिपिक मदन पाल सिंह, नरेश कुमार, इक्तेदार आलम जैदी मौ०तलत, संदीप वाल्मीकि तहमीद अहमद, मौ०फाहद, मौ० असलम, दिनेश कुमार आदि पालिका का समस्त स्टाफ व पालिका के समस्त सभासद मौजूद थे। सभी ने पालिका की ओर से स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन लिखें नाम की सफेद टी शर्ट व एक कैप वितरण किया गया।