पिलानी (बाबूलाल घोघलिया) : बी.के. बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में प्रौद्योगिकी और नवाचार का चार दिवसीय उत्सव अनंतम का शानदार समापन सत्र और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ। बीकेबीआईईटी, पिलानी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभा, रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का अविश्वसनीय प्रदर्शन देखा गया। आयोजित समापन सत्र में सम्मानित मुख्य अतिथियों में माननीय कुलपति बीटीयू बीकानेर राजस्थान के प्रोफेसर अंबरीश एस विद्यार्थी, निदेशक बिट्स पिलानी प्रोफेसर सुधीरकुमार बरई ने भाग लिया। । विशिष्ट अतिथियों में निदेशक बीकेबीआईईटी डॉ. एस एम प्रसन्ना कुमार, प्रधान वैज्ञानिक सीएसआईआर पिलानी के श्री प्रमोद कुमार, ऑप्टिमिज़री के संस्थापक श्री पंकज जांगिड़, जीएम कमर्शियल केके पारीक, बीकेबीआईईटी प्रचार्य डॉ. अनिल कुमार शर्मा प्रचार्य श्री मनोज गौड़(बीटीटीआई),प्रचार्य कैप्टन जेपी सिंह (बीटीटीआई), श्री अमित जांगिड़ (एआईटीएसटीएल झुंझुनू) के साथ संकाय समन्वयक डॉ. निमिष कुमार (एचओडी), डॉ. संतोष जांगिड़ (एचओडी), सभी विभागों के प्रमुख और संकाय सदस्य उपस्थित थे।
अनंतम टेक उत्सव का भव्य समापन सत्र और पुरस्कार वितरण समारोह
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
17
Jan