नगीना देहात (यासिर शम्सी) : पुलिस ने पटाखे छोड़ती बुलेट मोटरसाइकिल का चालान काटकर नियम के विरुद्ध लगे साइलेंसर को उतरवाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन के आदेश पर चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के अंतिम दिन रायपुर सादात में चौराहे पर एक इनफील्ड मोटरसाइकिल चालक को तेज़ ध्वनि प्रदूषण से लैस साइलेंसर से पटाखा छोड़ते समय थाना प्रभारी हंबीर सिंह ने तत्काल कार्रवाई अमल में लाते हुए बुलेट मोटरसाइकिल का 14 हज़ार रुपये का चालान किया।व रोड से गुज़र रहे वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए बाइक सवार को हेलमेट व कार चालक को सीट बेल्ट लगाने का पाठ पढ़ाकर यातायात के प्रति जागरूक किया।इस दौरान नियम के विरुद्ध गुजर रहे वाहन चालकों में पुलिस कार्रवाई देखकर हड़कप मचा रहा।
बुलेट सावर ने साइलेंसर से पटाखा फोड़ा पुलिस ने 14 हज़ार का चालान ठोका
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
01
Jan