प्राइवेट बसों से डेली अप डाउन करने वाले कर्मचारी व कारोबारी तथा विद्यार्थी रहे परेशान
नगीना (यासिर शम्सी) : केंद्र सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के लिए बनाए गए नए कानून के विरोध में आज समस्त प्राइवेट बसों के चालकों ने बसे खड़ी करके हड़ताल कर दी। नगीना में नगीना कांशीपुर, नगीना बढ़ापुर, नगीना रायपुर सादात, नगीना टांडा माईदास, नगीना किरतपुर, नगीना कोतवाली, नगीना बिजनौर मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट बसों की सात यूनियन हैं। इन सातों प्राइवेट बसों की यूनियन में 100 प्राइवेट बसें लगी हुई हैं। जो रोजाना हजारों यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने व लाने का काम करती हैं। केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं के लिए नया कानून बनाया है। नया कानून आज 01 जनवरी 24 से लागू हो गया है। नए कानून के मुताबिक यदि किसी वाहन से कोई दुर्घटना हो जाती है तो वाहन चालक को घायल व्यक्ति को सबसे पहले स्वयं ही अस्पताल तक पहुंचाना होगा और पुलिस को सूचना देनी होगी।इस कानून के विरोध में वाहन चालकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत आज सोमवार को नगीना में भी सभी प्राइवेट बसों के चालकों ने बसों का चक्का जाम कर हड़ताल रखी।चालकों का कहना है कि दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति को अस्पताल तक न ले जाने वाले चालक को दस साल की सजा व सात लाख रूपए जुर्माने का प्रावधान नए कानून में किया गया है।जो सरासर अनुचित है।दुर्घटनाएं तो आए दिन होती हैं और दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो जाती है। ऐसी स्थिति में चालक की जान को भी खतरा हो जाता है। प्राइवेट बसों की चक्का जाम हड़ताल के कारण इन प्राइवेट बसों से डेली अप डाउन करने वाले सरकारी व प्राइवेट कर्मचारी,कारोबारी तथा विद्यार्थी बेहद परेशान रहे और सुबह सवेरे भयानक ठंड में इधर उधर भटकते रहे।लोगों ने मुख्य मार्गों पर चलने वाली रोडवेज बसों,ट्रेनों का सहारा लिया।विद्यार्थियों ने अपने बाइक वाले मित्रों की बाईक को लेकर अपने गंतव्य को रवाना हुए।