नगीना देहात : एसपी ने बैरियर ड्यूटी चेक कर शराब की दुकानों का निरीक्षण किया व मुख्य चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे का जायजा लेकर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। मंगलवार की देर शाम एसपी नीरज कुमार जादौन ने जनपदीय सीमावर्ती क्षेत्र क्रमश थाना नगीना देहात क्षेत्र के ग्राम तेलीपाडा, तेलीपाडा बैरियर व थाना नजीबाबाद क्षेत्र की कोडिया बैरियर व चौकी जाफराबाद क्षेत्र में शराब की दुकाने,चौराहो व अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया तथा जनपदीय सीमा बैरियर तेलीपाडा व कोडिया पर ड्यूटिरत स्थानीय पुलिस बल व उत्तराखण्ड पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये इस दौरान सीओ नगीना राकेश वशिष्ठ व रायपुर सादात थाना प्रभारी हंबीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।
पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बैरियर ड्यूटी चेक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
13
Mar