बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : वार्षिक बार एसोसिएशन कार्यकारिणी चुनाव की सरगर्मियां शुरु। पांच दिन तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन अध्यक्ष व महासचिव पद सहित कई पदों पर उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की महत्वपूर्ण समझी जाने वाली बार एसोसिएशन नगीना की वार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया प्रति वर्ष दिसंबर माह में होती है इस बार वर्ष 2024 की कार्यकारिणी के लिए 299 मतदाताओं को चुनाव में मतदान करना है 07 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन अध्यक्ष व महासचिव पद सहित कई पदों पर नामांकन दाखिल किए गए । इस बार के चुनाव में भी आमने सामने का सीधा मुकाबला होने के आसार है। चुनाव अधिकारी बार अध्यक्ष अशोक त्यागी ने बताया कि नामांकन पत्रों के दाखिले व वापसी प्रक्रिया के बाद 21 दिसंबर को मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे। नामांकन के पहले दिन मुख्य पद अध्यक्ष के लिए दीपक विश्नोई व महासचिव पद पर फरीद अहमद ख़ान एडवोकेट ने नामांकन दाखिल किया। महासचिव पद पर फरीद अहमद खान के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता मौ आरिफ़ ख़ान, निशात अहमद, कुशलपाल सिंह, मसलाउद्दीन ख़ान, जुल्फिकार जैदी, सुदर्शन कुमार, अभिनय कुमार, शरत थापन, राजेश कुमार, अरशद जावेद, मौ शफीक, शादाब अहमद, जसीम अहमद, मनव्वर हुसैन, नवेद इकराम, आदिल शकील, नईम अहमद, मोहित चौहान, जितेंद्र त्यागी, भूदेव सिंह आदि शामिल रहे। जबकि पंकज कुमार के साथ नरेंद्र चौहान, विनीत चौहान, शकील अहमद, भूपेंद्र सिंह, अंबरीश कुमार, जितेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार, विजयपाल सिंह, दीपक कुमार, अमीचंद, कौसर इकबाल, राजीव कुमार आदि शामिल थे इनके अलावा सुरेंद्र कुमार, योगेश कुमार, सैय्यद सफीया जैदी, नरेश सैनी, शादमान मोहम्मद, अमीचंद, विनीत चौहान, प्रशांत चौहान आदि ने भी विभिन्न पदों पर अपनी नामजदगी कराई।