पुलिस को तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करी। विश्व महापीठ के राष्ट्रिय प्रवक्ता रोहित रवि ने कड़े शब्दो में निंदा की।
नगीना (यासिर शम्सी): श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ ट्रस्ट ज्वालापुर हरिद्वार उत्तराखंड के महामंडलेश्वर रविदास आचार्य सुरेश राठौर ने धामपुर रोड स्तिथ अपने कैंप कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस कर नगीना लोकसभा 05 सुरक्षित क्षेत्र में उनके भारतीय जनता पार्टी का संभावित प्रत्याशी के रुप में लगे प्रचार प्रसार हेतु लगे होल्डिंग पोस्टर पर उनके चित्र और मुख पर किसी ने काली स्याई पोतने का घिनौना कार्य किया। जोकि असमाजिक व घृणित कार्य है। सुरेश राठौर ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस घृणित कार्य से पत्रकारों को रूबरू कराते हुए इस से संबंधित एक तहरीर थाना नगीना में देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज विश्नोई, पंजाबी समाज के जिला अध्यक्ष कुणाल मल्होत्रा, सभासद ब्रजमोहन उर्फ बल्ली, कपिल पंवार, विकास कुमार सुनील सैनी आदि उपस्थित रहे।वही दूसरी और पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित रवि ने प्रेस कांफ्रेंस कर रविदास आचार्य के बैनरों पर स्याही लगाये जाने पर रोष जताया।इस दौरान रोहित रवि ने कहा कि नगीना लोकसभा क्षेत्र में रविदास गुरु सुरेश राठौर जी के श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु बैनर लगे थे जिनमें से लगभग 50-60 बैनरों के साथ छेड़छाड़ कर काली स्याही से गुरु जी एवं राम मंदिर के फोटो को अपमानित किया गया है जो कि दलित समाज के साथ-साथ सर्व समाज के लिए अपमान की बात है महापीठ इस घोर कृत्य की निंदा करती है तथा शीघ्र दोषियों को पहचान कर उचित दंड दिलाने की प्रशासन से मांग करती है। इस अवसर पर पीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित रवि, क्षेत्रीय महामंत्री सुगम प्रधान, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, महासचिव राजकुमार, मुनेश कुमार, शीशराम सिंह, संदीप रवि, अमन नंदा, अतुल भारती, हिमांशु कुमार, सीताराम सिंह एवं तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।