नगीना देहात (यासिर शम्सी) : थाना क्षेत्र के ग्राम अजुपुरा रानी में बृहस्पतिवार की रात में ग्राम प्रधान मुहम्मद अनवार द्वारा थाना नगीना देहात को दी गई सूचना में ग्राम की फिरोजा खातून(उम्र 65 वर्ष)पत्नी स्व0 मोहिद की अपने ही घर में गला रेत कर की गई हत्या की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर की गई तत्काल कार्रवाई के बाद इस जघन्य हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतका की पुत्री अंजुम द्वारा दी गई तहरीर पर उसकी भाभी उजमा द्वारा उसकी मां की हत्या करने के आधार पर थाना नगीना देहात पर मुअसं12/24 धारा 302 भादवि बनाम उजमा पत्नी दानिश निवासी ग्राम अजूपुरा रानी थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर पंजीकृत किया था।पुलिस ने आरोपी उजमा (मृतका की पुत्रवधु) पत्नी दानिश (मृतका के पुत्र)पुत्र मोहिद निवासीगण ग्राम अजुपुरा रानी को गिरफ्तार किया।आरोपियों ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए फिरोजा खातून की हत्या जमीन के लालच मे करना बताया।पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाडी जो कि पूर्व में बरामद की जा चुकी है।आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि फिरोजा खातून के नाम करीब तेरह बीघा जमीन थी उक्त जमीन को फिरोजा अपनी लडकी अंजुम व बबली के नाम करना चाहती थी। इसी जमीन को बचाने के लालच मे दोनो ने मिलकर फिरोजा खातून को रास्ते से हटाने की योजना बनायी।और योजनानुसार दिनांक 11.01.2024 को सुबह करीब 09.30 बजे हम दोनो ने कमरे में सो रही फिरोजा खातून को चारपाई पर दबोच लिया और वहीं कमरे मे रखी कुल्हाडी से फिरोजा का गला काट दिया तथा कुल्हाडी को कबाड मे छिपा दिया एवं घर के दोनो दरवाजे अन्दर से बंद करके छत के रास्ते से बाहर आ गये। इसके बाद हम दोनो अल्ट्रासाउण्ड कराने के बहाने बिजनौर चले गये और शाम को अँधेरा होने पर घर वापस आये तथा घर आकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फिरोजा की हत्या किये जाने का शोर कर दिया, जिससे कोई हम पर शक न करे।आरोपियों ने बताया की हमारे साथ घटना में नदीम (उजमा का भाई) पुत्र युनुस निवासी पैमार गजरौला थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर भी शामिल रहा है,पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह, उ0नि0 बबलू, कांनस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल आशीष धामा,व कांस्टेबल सोहनवीर का सहयोग रहा।
माँ को मौत के घाट उतारने वाला बेटा व बहु गिरफ्तार
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
13
Jan