दीपक कुमार विश्नोई ने संजीव कुमार एडवोकेट को 118 मतो से पराजित कर चुनाव जीता, फरीद अहमद, पंकज कुमार एडवोकेट को 33 मतो से पराजित कर महासचिव निर्वाचित हुए
नगीना (यासिर शम्सी) : बार एसोसिएशन वर्ष 2024 कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव पीठासीन अधिकारी अशोक कुमार त्यागी की देखरेख में हुए चुनाव में 301 मतदाताओं में से कुल 293 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पीठासीन अधिकारी ने मतगणना के बाद घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर हुए मतदान में दीपक कुमार विश्नोई को 205 मत मिले जबकि संजीव एडवोकेट को 87 मत मिले, दीपक कुमार बिश्नोई 118 मतों से अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुए। महासचिव पद पर फरीद अहमद एडवोकेट को 163 मत मिले जबकि पंकज कुमार को 130 मत मिले, 33 मतों से महासचिव फरीद अहमद निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र सिंह एडवोकेट निर्विरोध निर्वाचित हुऐ । उप मंत्री प्रशासनिक पद पर शादमान एडवोकेट निर्वाचित हुए। उप मंत्री पुस्तकालय पद पर अमीचंद रवि एडवोकेट निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद पर प्रशांत गहलोत निर्वाचित हुए। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर शशि भूषण गुप्ता, जुल्फिकार अली जैदी, मोहम्मद शाकिर एडवोकेट निर्वाचित हुए। कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर सफिया परवीन एडवोकेट, योगेश कुमार एडवोकेट, राहुल कुमार एडवोकेट, विजय घोषित हुए। पीठासीन अधिकारी अशोक कुमार त्यागी ने बताया कि चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने में संदीप राठौर , निषात अहमद एडवोकेट, मोहम्मद आरिफ खा, संजय शर्मा काकू, संदीप राठौर,चंद्रपाल सिंह सैनी, पुष्पेंद्र पाल सिंह‚ हेमंत कुमार, ऋषि पाल सिंह, नईम अहमद, चंद्रपाल सिंह, बलराम सिंह, बार एसोसिएशन लिपिक आदि की मौजूदगी में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।