नजीबाबाद संवाददाता, नसीम उस्मानी
बिजनौर : अल्फलाह इस्लामिक अकैडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन प्रधानाचार्य मोहम्मद अतहर के नेतृत्व में किया गया।
अल्फलाह इस्लामिक अकैडमी में आयोजित की गई विज्ञान प्रदर्शनी को निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच की दृष्टि से शानदार उपलब्धि बताया विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक सोचते खाते हुए कई रचनात्मक और शानदार मॉडल प्रस्तुत कीए।पर्यावरण, प्रदूषण, जल संरचना, पृथ्वी चक्र, शारीरिक संरचना और वैज्ञानिक सोच पर आधारित मॉडल आकर्षण का केंद्र है।जिसमें निर्णायक मंडल के पूर्व प्रधानाचार्य एजाजुल हसन जैदी, सेवानुक्त शिक्षक रहीसुद्दीन ने स्कूल प्रबंधक मुफ्ती मोहम्मद अरशद को की उपस्थिति में प्रदर्शनी का अवलोकन किया।जिसमें नर्सरी से कक्षा 8 तक विभिन्न रूप में प्रदर्शनी मॉडल में ग्रुप ए मे डे एंड नाइट, सेलर एनजी, अर्पम्वेट अलार्म, सोर्स ऑफ़ वाटर, ग्रुप बी में मीन्स ऑफ़ ट्रांसपोर्ट, फूड चेन, ग्लोबल वार्मिंग, प्लांट जर्मिनेशन, ग्रुप सी में किडनी, प्लांट टिशु कल्चर, चंद्रयान 3, वाटर डिस्टिल्ड आयोजित की गई विज्ञान प्रदर्शनी में सदफ़, आयशा, रफत, राहिला, महक, कासिमा, गुलनाज़, शाजिया, सोबिया, फरहीन, शबाना, कारी मोहम्मद अतहर, मोहम्मद अली और मोहम्मद आमिर आदि मौजूद रहे।