नगीना (यासिर शम्सी) : पारिवारिक विवाद के चलते बीते एक सप्ताह पूर्व हुई कहासुनी में एक दामाद द्वारा ससुर के ऊपर नल की हत्थी से वार करने पर ससुर की मौत के बाद उसके साले द्वारा दी गई तहरीर पर नामजद लोगों में से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार विपिन कुमार पुत्र टीकम सिंह निवासी ग्राम नाईवाला थाना बढ़ापुर ने थाना नगीना में एक सप्ताह पूर्व दी गई तहरीर में बताया था कि पारिवारिक विवाद के दौरान उसके पिता टीकम सिंह व उसके जीजा मोनू पुत्र नाथे निवासी ग्राम फतेहपुर थाना नगीना के बीच हुई कहासुनी में उसके जीजा मोनू अपने पिता नाथे पुत्र मुकंदी चाचा मुन्नू पुत्र मुकंदी व नरेश पुत्र हरीशचंद के साथ जब घर में विवाद को सुलझाने की बात चीत चल रही थी, तो सभी ने मिलकर गाली गलौज और मार पीट शुरू करदी।जबकि मोनू ने नल की हत्थी से उसके पिता टीकम सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया।जिससे उनकी मृत्यु हो गई।इस संबंध में नगीना पुलिस ने नाथे व मुन्नू और नरेश पुत्र हरीशचंद के खिलाफ भी मुकदमा अपराध संख्या 58/24 धारा 323,302,504,506,मोनू ,मुन्नू, नाथे व नरेश के खिलाफ पंजीकृत किया।पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए मोनू की गिरफ्तारी के बाद नाथे पुत्र मुकंदी व मुन्नू पुत्र मुकंदी निवासी ग्राम फतेहपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक इलम सिंह, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल शेरसिंह व ललित कुमार का सहयोग रहा।
एक सप्ताह पूर्व हुई हत्या में दर्ज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
02
Mar