बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
कोतवाली देहात : घर में अकेली युवती को एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में युवती के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ निवासी पप्पू ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 27,11,23 को दिन के ग्यारह बजे के समय जब घर पर कोई मौजूद नहीं था और घर पर मेरी पुत्री अकेली थी तब एक युवक घर आकार मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया।जब देर शाम तक पुत्री घर वापिस नहीं आई तो परिजनों ने पुत्री को इधर उधर तलाश किया तो पता चला एक युवक मेरी पुत्री को अपने साथ बाइक पर बैठकर ले गया है।जब मैने युवक के घर जाकर अपनी पुत्री के बारे में मालूम किया तो युवक के परिजनों ने कहा के लड़की को हम लेकर आए है जो तुमसे हो वो करलो और तुम हमारा कुछ नही बिगाड़ सकते।युवक व युवक के परिवार वालों से मुझे अपनी पुत्री का जान का खतरा है कही वो मेरी पुत्री को जान से ना मारदे, मैं एक सीधा साधा अमन पसंद व्यक्ति हु और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता हू।पुलिस ने युवती के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।