(नगीना संवाददाता) : पुलिस ने सट्टा खिलाने के आरोप में एक युवक को सट्टा पर्ची व रुपयों के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र लाल सराय में शांति व्यवस्था और चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुनीम चौक पर खड़े होकर सट्टा खिला रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति नीली जींस व सफेद हरे रंग की जैकेट पहने हुए था,जो लोगों का सट्टा लिख रहा था।पुलिस ने उस व्यक्ति को जब इशारा कर अपने पास बुलाया तो व तेज़ कदमों से चित्तौड़गढ़ चौकी की ओर चलने लगा,पुलिस ने दौड़ कर व हल्की दबिश देकर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक कागज पर कुछ नंबर लिखे हुए मिले, और साथ ही उसकी जेब से चार सो बीस रूपये मिले पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम केशव सैनी पुत्र नरेंद्र सैनी निवासी नेजोवाली गांवड़ी नहटौर रोड बताया।पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
सट्टे की खाई बाड़ी करता एक युवक सट्टा पर्ची व नकद रुपये के साथ गिरफ्तार
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
15
Dec