सी.एच.सी. में तैनात संबंधितों को दिशा निर्देश दिए
नगीना (यासिर शम्सी) : नगर के सीएचसी केंद्र में एडीएम प्रशासन विनय कुमार व एसडीएम शैलेंद्र कुमार सीएचसी पहुँच कर रोगी वार्ड, टीबी वार्ड, एक्स-रे कक्ष, आयुष्मान कार्ड सम्बन्धित कक्ष, व औषधि कक्ष, दंत चिकित्सा कक्ष, सार्वजनिक पानी की टंकी, प्रेरणा केंटीन, के साथ साथ उपस्थिति रजिस्टर व कूड़ा निस्तारण रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर सीएचसी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एडीएम विनय कुमार ने सीएचसी में गंदगी, पालिका द्वारा लगे वाटर कूलर में गंदगी देखकर व कूड़ा निस्तारण में अनियमितता व कमी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की, और कूड़ा निस्तारण व सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि अस्पताल में गंदगी रहना उचित नहीं है। एडीएम ने सीएचसी में मौजूद प्रेरणा केंटीन में रेट लिस्ट लगाए जाने व किसी भी तरह के मादक पदार्थ गुटखे आदि की बिक्री न किये जाने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन विनय कुमार ने सीएचसी परिसर में अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों व भवन को नुकसान पहुंचाने वाले बड़े बड़े वृक्षों को भी छंटवाने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान सीएच सी प्रभारी डॉक्टर नवीन चौहान, डा.आशीष कुमार, चीफ फार्मासिस्ट सुंदर लाल, विनोद कुमार सहित स्टाफ कर्मी मौजूद रहे।