(बिलासपुर) बॉयंट एजुकेशन के संस्थापक और निदेशक शिवाशिश घोष द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों से बातचीत कर लोगों को जागरूक करना है। इसमें शिक्षा, समाज, स्वास्थ्य, और जीवन से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा की जाएगी, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए लाभदायक होगी। इस पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को विशेष कड़ी जारी की जाएगी, जो “पेरेंटिंग” के विषय पर आधारित है। इस कड़ी में संस्कार पब्लिक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल और यंगेस्ट प्रिंसिपल ऑफ द ईयर का खिताब प्राप्त कर चुकीं रूपल उपाध्याय जी अतिथि के रूप में शामिल होंगी। बॉयंट टॉक शो के इस ज्ञानवर्धक एपिसोड को देखना न भूलें, जो माता-पिता और बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेगा।
बिलासपुर में पहली बार लॉन्च होने जा रहा है शहर का सबसे बड़ा पॉडकास्ट चैनल – ‘बॉयंट टॉक शो’
14
Nov