किसानों ने अपनी मांगों को लेकर की पंचायत

नोएडा : (प्रियंका शर्मा) कई गांवो के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नोएडा के झुंडपुरा गांव में एक पंचायत का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता बाबा अंतराम व संचालन किसान नेता अमित अवाना ने किया।इस दौरान किसान नेता अमित अवाना ने कहा कि 1976 में जब किसानों की जमीन अधिग्रहीत की गई थी, तब पुनर्वास नीति के तहत कई वादे किए गए थे।लेकिन आज तक ये वादे पूरे नहीं हुए हैं।इनमें जिला के सरकारी कार्यालयों या अथॉरिटी में होने वाली भर्तियों में किसानों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी में रिजर्वेशन देने,रोजगार के लिए किसानों को प्लॉट देने,शिक्षण या तकनीकी संस्थाओं में लगभग 30 पर्सेंट रिजर्वेशन देने,आबादी की भूमि को जैसे है वैसे ही रहने दे व 5% प्लॉट देने की मांग प्रमुख है।इसके अलावा गांवो में होने वाले विकास कार्यों ,बिजली की समस्या आदि पर भी चर्चा हुयी।इस दौरान नया बांस व हरोला गांव के मुख्य मार्ग को बंद करने पर किसानों ने आपत्ति दर्ज की।पंचायत को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सपा नेता व समाजसेवी देवेन्द्र सिंह अवाना ने कहा कि हमे अपने हक हकूक के लिए लामबन्द होकर हुँकार भरनी पड़ेगी।यह एक दिन का काम नही अपने हकों के लिए निरंतर आंदोलनों में रहना पड़ेगा। समस्त सरदारी ने पंचायत का समर्थन करते हुए गांव गांव मुहिम चलाने का निर्णय लिया।इस मौके पर किसान नेता दलवीर यादव ,प्रमोद यादव,रामेश्वर पटवारी, चौधरी ब्रह्मपाल, सुदेश तंवर, आसे राम, नरेंद्र शर्मा,धर्मपाल,सुरेंद्र, विक्की तंवर, विनोद अवाना,
जगत अवाना, सतपाल तंवर, भरत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *