गाज़ियाबाद (सूरज पाल) : आम आदमी पार्टी से (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के पूर्व जिलाध्यक्ष गाज़ियाबाद वसीम इलाही ने आम आदमी पार्टी को छोड़ने की घोषणा की है। कैला भट्ठा के वार्ड नम्बर 93 के निवासी वसीम इलाही का कहना है कि क्षेत्र की जनता को शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा में मदद पहुंचना मेरा पहला कर्तव्य था परन्तु यह कार्य वसीम इलाही के लिए सबसे मुश्किल कार्य रहा। साथ ही वसीम इलाही ने अफसोस के साथ जनता से कहा कि आम आदमी पार्टी में रहने के दौरान अगर उनके कार्य से किसी को ठेस व कोई दिक्कत पहुँची हो तो उसके लिए वसीम इलाही क्षमाप्रार्थी है। इस दौरान वसीम इलाही ने ज़िला अध्यक्ष भाई डॉ सचिन शर्मा, धीरेन्द्र भाई, पंकज शर्मा,गौरव भाई, दीपक गौतम, प्रशांत भाई, मिनाक्षी, दीप्ति, सबा इक़बाल, निमित सहित सभी जिले के साथियों का सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद किया।
आम आदमी पार्टी छोड़ने की वसीम इलाही ने की घोषणा
12
Jun